पहला शगुन कुलदेवता
अग्रसेन जी के नाम

पितृ देवता भ्यो नमः कुल देवता भ्यो नमः

हम सभी अपने घर या प्रतिष्ठान में कोई मांगलिक एवं शुभ कार्य करने से पहले अपने पितृदेवता एवं कुलदेवता को नमन करते है उनकी पूजा-अर्चना करते है और उनके प्रसन्नार्थ हम उनके निमित अपनी श्रद्धा से शगुन अर्पित करते है। अतः उनके सम्मान में उनको शगुन भेंट करते है। भगवान अग्रसेन जी सूर्यवंशी थे हम उनके वंशज है, अग्रसेन जी हमारे प्रथम पितृ देवता है इसलिए हम सभी अग्र-बन्धुओं को माताओं-बहनों को अपने घर-दुकान पर कोई भी मांगलिक कार्य प्रारम्भ करने से पहले अग्रसेन जी को नमन करना चाहिए उनके सम्मान एवं प्रसन्नार्थ में शगुन भेंट करके उसे माँ माधवी अन्नक्षेत्र, अग्रोहा शक्तिपीठ भिजवाए, इससे उस शगुन राशि से गरीब एवं जरूरतमंद का पेट भर सके और अग्रसेन का आशीर्वाद आपको मिल सके।

Account Details:-
SHRI AGRASEN FOUNDATION
SBI Bank (Current account)
A/c No : 38375170871
IFSC CODE : SBIN0050004
Branch : Model Basti, Karol Bagh, Delhi

Share !
hi_INहिन्दी