
एक ईंट बराबर हुंडी दान
एक ईंट बराबर हुंडी दान करके अग्रोहा शक्तिपीठ के भव्य निर्माण में सहभागी बने

अग्रोहा पूरी दुनिया के अग्रवालों का आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र है इसीलिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने 1976 में अग्रोहा विकास ट्रस्ट की स्थापना की अग्रोहा धाम का निर्माण करवाया, अग्रोहा में पूरे एशिया के ग्रामीण क्षेत्र के सबसे बड़े महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया और अग्रवाल समाज के महापुरुषों के गौरवमयी इतिहास की आने वाली युवा पीढ़ी को पूरी जानकारी मिले इस विषय को लेकर श्री अग्रसेन फाउंडेशन की स्थापना की और अग्रोहा में एक अग्र-विभूति स्मारक का निर्माण प्रारंभ कराया जिसमें अब तक 49 महापुरुषों की मूर्तियों की स्थापना की गयी है, भगवान अग्रसेन जी मां माधवी के मंदिर का निर्माण कराया जिसमें अग्रसेन जी के 18 पुत्रों की भी मूर्तियां लगवाई गई वहीं पर अष्टलक्ष्मी की मूर्तियों की भी स्थापना की गई एक बहुत बड़ा म्यूजियम का निर्माण किया गया और मां माधवी के नाम पर एक अन्नक्षेत्र (रसोई) शुरू की गयी जिसके माध्यम से प्रतिदिन लगभग पंद्रह सौ लोगों को निशुल्क भोजन प्राप्त होता है इसी के साथ इस अनुभूति स्मारक को अग्रोहा शक्तिपीठ बनाने के लिए 118 तीर्थों के जल को विधि विधान से अभिमंत्रित करके पवित्र अग्र-सरोवर की स्थापना की गयी, जहां पूरी दुनिया के अग्रवाल अपने पितरों की मुक्ति के लिए वहां तर्पण करने के लिए हजारों की संख्या में रोज पहुंचते हैं। हर अग्रवाल के मन में एक भावना है कि अग्रोहा शक्तिपीठ के निर्माण में मेरे परिवार की भी कम से कम एक ईंट अवश्य लगे, इस भावना का ही सम्मान करते हुए अग्रवाल सम्मेलन ने अग्रसेन जी के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए एक ईंट बराबर एक हुण्डी योजना प्रारम्भ की, इस योजना के तहत प्रत्येक अग्र-बंधू 500 रुपए की एक हुण्डी खरीद कर अपने पितरों के निमित श्री अग्रसेन फाउंडेशन में दान देकर इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें।Account Details:-
SHRI AGRASEN FOUNDATION
SBI Bank (Current account)
A/c No : 38375170871
IFSC CODE : SBIN0050004
Branch : Model Basti, Karol Bagh, Delhi